बता दे कि Bihar विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट(11th) में नामांकन के लिए Online आवेदन कब से शुरु किया जाएगा अर्थात नामांकन के लिए आवेदन Form कब से भरा जाएगा? इसके अलावा Inter Admission की सभी जानकारी जैसे कि नामांकन में लगने वाले दस्तावेज के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया की भी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar Board Inter Admission 2023 कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
बता दे Bihar विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं का नामांकन इंटरमीडिएट(12वीं) में लिया जाता है। इस कोर्स की अवधि पूरे दो वर्ष की होती है। अर्थात वैसे विद्यार्थी जो Inter में नामांकन लेना चाहते हैं उन्हें इंटर उत्तीर्ण करने के लिए उन्हें 11वींऔर 12वीं दोनो कक्षा Pass करना करना अनिवार्य है। हालांकि 11वीं कक्षा की परीक्षा संबंधित Colloge में ही ली जाती है. लेकिन 12वीं Final Board की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके लिए विभिन्न परीक्षा सेंटर बनाई जाते हैं और उन परीक्षा सेंटर पर Board Exam का आयोजन किया जाता है। कॉलेज List जारी कर दिया गया है,
ज्ञात हो कि Final Board Exam में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को सर्वप्रथम Bihar के अनेकों विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में दाखिला के लिए आवेदन Form भरना होता है। तभी वे 11वीं में नामांकन ले सकते हैं।
Bihar Board 11th Admission Process 2023 संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया
Bihar विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत मैट्रिक वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को Inter में नामांकन के लिए सर्वप्रथम Bihar के अंतर्गत आने वाले अनेकों विश्वविद्यालय में मौजूद कॉलेजों में आवेदन करना होता है। आवेदन के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा Merit List जारी की जाती है। यह Merit List कई चरणों में जारी की जाती है। सर्वप्रथम पहली Merit List उसके बाद दूसरी फिर तीसरी Merit List जारी की जाएगी।
Bihar Board 11th Merit List 2023 चयन सूचि
बता दे कि इस प्रकार कई तरह की चयन सूची जारी की जाती है। इस Merit List में सर्वप्रथम उन्हीं विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जिनका की 10वीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त हुआ हो। अर्थात दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का प्राप्तांक सबसे अधिक है उनका चयन सबसे पहले किया जाता है। यानी कि विश्वविद्यालय में आने वाले वे तमाम विद्यार्थियों का आवेदन पत्र जो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, उनका चयन उनके प्राप्तांक के अनुसार सूची वाइज किया जाता है।
अर्थात जिसका सर्वाधिक अंक प्राप्त हुआ हो, उनका चयन सबसे पहले और जिसका प्राप्तांक बहुत ही कम हो, उनका चयन अंत में किया जाता है और अगर कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की अपेक्षा आवेदन पत्र की संख्या अधिक हो जाती है तो वैसे विद्यार्थियों का चयन नहीं किया जाता है, जिनका सबसे कम अंक प्राप्त हुआ हो। तब वे दूसरे विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन Form भर सकते हैं।
Bihar Board OFSS Inter 11th Admission 2023 कौन सा विषय रखें जानें
वैसे अभ्यर्थी जो 2023 में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं और वे चाहते हैं कि इंटरमीडिएट में नामांकन लेना Inter उत्तीर्ण के लिए विद्यार्थियों को 2 साल की तैयारी करनी होगी अथार्त पहले साल 11वीं कक्षा की और दूसरे साल 12वीं कक्षा की तैयारी करनी होगी। अब लाखों विद्यार्थी के मन में कई तरह के संदेह उत्पन्न होते हैं कि आखिर 11वीं कक्षा में कौन सा विषय का चुनाव करें। ज्ञात हो कि यहां पर 3 स्ट्रीम का चुनाव का सकते हैं।
पहली-कला(Arts), दूसरी-विज्ञान(Science) और तीसरी-वाणिज्य(Commerce)। अब इसमें से आप वही विषय का चुनाव करें जिसमें आपकी रूचि हो। अगर आप विज्ञान संकाय का चुनाव करते हैं तो इसमें आने वाले जैसे कि गणित, भौतिकी, रसायन जैसे विश्व मौजूद होंगे, वहीं कला (Arts) में में भी कई तरह के विषय हैं जैसे कि History, Political, Geography, Psychology, Music, Etc बात करें वाणिज्य(Commerce) संकाय की तो यहां भी Accountant, Economy आदि जैसे विषय मौजूद है। अब फैसला आपके हाथ में है कि आपको जिस विषय में अधिक रूचि लगती हो। आप उन विषय के साथ आगे बढ़ सकते हैं। College List जारी कर दिया गया है।
आप इस बात का ध्यान रखें कि देखा-देखी के चक्कर में आप बिल्कुल भी ना पड़ें। यानी कि अगर आपके दोस्त संबंधी जो विषय रख रहे हो, वही आप भी रखें तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी। क्योंकि कोई भी स्ट्रीम अपने आप में कम नहीं है। आप अपने मनपसंद विषयों का चुनाव कर अपनी तैयारी को अभी से ही मजबूत कर सकते हैं ताकि उसी फील्ड में जाकर आगे अपना करियर बना सकते हैं।
BSEB OFSS 11th Admission Selection Process 2023 जानें कैसे होगी चयन प्रक्रिया
Bihar Board OFSS Inter 11th Admission 2023 इंटर में नामांकन के लिए विद्यार्थी को सर्वप्रथम Bihar Board द्वारा जारी OFSS Online Facilitation System For Students के Portal के माध्यम से आवेदन करना होगा। वहां पर उन विश्वविद्यालय में मौजूद अनेकों कॉलेजों को चयन करना होगा। आवेदन के कुछ समय पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा चयन सूची जारी की जाएगी। अगर पहली चयन सूची में आपका नाम मौजूद होगा तो आप आवंटित कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। College List जारी कर दिया गया है।
Bihar Board Inter Admission Merit List 2023 मेरिट लिस्ट
बता दे कि अगर किसी कारणवश पहली चयन सूची में आपका सिलेक्शन नहीं होता है तो आप दूसरी एवं तीसरी के साथ अन्य चयन सूची का इंतजार कर सकते हैं। ज्ञात हो कि Inter में नामांकन Merit List के अनुसार ही की जाती है अर्थात अगर किसी भी Merit List में आपका चयन नहीं होता है तो आप इन विश्वविद्यालयों के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते हैं। इसीलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप तब तक सारे Merit List का इंतजार करें जब तक कि किसी भी सूची में आपका नाम ना आ जाए। अगर किसी कारणवश आपका नाम किसी भी List में मौजूद नहीं हो तो आप दूसरे विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी हमने अपने इस आर्टिकल में दिया है आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
OFSS Bihar Inter Admission 2023 आवेदन शुल्क
बता दे Bihar Board Inter में नामांकन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान Online के माध्यम से ही किया जाएगा एवं आवेदन की प्रक्रिया भी Online ही होगी। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल Online आवेदन प्रक्रिया में आवेदन शुल्क सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹350 लिए जाते हैं। संभवत वर्ष 2023 में भी सामान्य, OBC, EWS, SC, ST आदि जैसे वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹350 ही आवेदन शुल्क का निर्धारण किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Net Banking, UPI Etc से किया जा सकता है।
Required Education Qualifications & Age Limit For Bihar 11th Inter Admission 2023 क्या होगी योग्यता एव उम्र
Bihar Board 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक अर्थात दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा आयु सीमा के बात करें तो वैसे अभ्यार्थी जिनका उम्र 14 साल पार हो चुकी है और वे 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं तो वे 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन Form को भर सकते हैं।
Required Documents For OFSS Bihar 11th Admission 2023 : Documents
- TC / SLC ( Original )
- Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
- 10th Marksheet
- Provisional Certificate
- Charactor Certificate
- Cast Certificate
- Income Certificate
- Aadhar Card
- Pasport Size Colour Photo
- Other Documents (as per school rules)
Bihar Board OFSS Inter Admission Date 2023 जानें आवेदन की तारीख
Bihar विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया किस प्रकार होती है और आवेदन किस तरह से किया जाता है। इसके पश्चात चयन सूची क्या होती है, चयन सूची कितने प्रकार की होती है। साथ ही 11वीं में नामांकन लेने से पहले हमें यह भी जानना जरूरी है कि किस विषय का चुनाव करना सही साबित हो सकता है।
इसके अलावा आवेदन शुल्क, योग्यता के साथ लगने वाले दस्तावेज की जानकारी मेने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है अब बारी है उस चीज का जिसके लिए लाखों छात्र एवं छात्राएं बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि Bihar Board Inter Admission Kab Hoga, Bihar Board 11th Admission Kab Hoga , Bihar Board Inter Admission Apply Kab Se Hoga जानकारी के लिए बता दें। कि अभी तक इसकी तिथि की घोषणा नहीं हुई थी लेकिन 13 May 2023 को इसकी तारीख घोषित कर दी गई है. जी इंटर (11वीं) में नामांकन के लिए Online आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 17 May 1 June से लेकर 26 may 7 June 2023 तक आवेदन स्वीकार किये जाएँगे।
How To Apply FOR OFSS Bihar Inter Admission 2023
Bihar 11th Admission Form Kaise Bhare ,Bihar OFSS Inter Admission Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं जो की कुछ इस प्रकार से है -
- इसके लिए विद्यार्थी को सर्वप्रथम OFSS के Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद Home Screen पर ही 11th Admission For 2023-25 के Link पर Click करना है।
- तत्पश्चात आवेदन Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना है।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर, जरूरी दस्तावेजों को Uplode कर देना है।
- अंत में आवेदन Form को SUBMIT कर देना है।
- आवेदन सफल होते ही उसका प्रिंट Out निकाल कर लेना है।
