Type Here to Get Search Results !

Bihar Shikshak Bharti Notification 2023 हुआ जारी, जानिए कब होगी परीक्षा और क्या है योग्यता, बिना B.Ed वाले भी कर सकते है अप्लाई।


Bihar Shikshak Bharti: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है जिसमें आप सभी को बताएंगे कि Bihar में भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। Bihar लोक सेवा आय ने एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली के लिए Notice जारी कर दी है। उम्मीदवार 15 June से 12 July तक Apply कर सकेंगे। शिक्षा Vibhag से मंथन करने के बाद आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तमाम बिन्दुओं पर बात बन गई है। इससे जुड़ी तमाम जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bihar Shikshak Bharti का परीक्षा पैटर्न क्या होगा।

बता दे कि आयोग के चेयरमैन ने बताया कि मुख्य Exam का Peper वन (9वी वर्ग से 10वी) और Paper टू ( 11वीं से  12वीं) में अब 150 की बजाय 120 सवाल ही पूछे जाएंगे। इसमें 80 सवाल विषय से जुड़े हुए होंगे, वहीं 40 सवाल सामान्य अध्ययन से संबंधित जाएंगे।  9वीं से 10वीं तथा 11वीं 12वीं का पाठ्यक्रम NCERT पर तय होगा। इसमें किसी तरह की दोहराई नहीं है।

पता हो वर्ग एक से  5वीं के लिए NCERT पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सवालों की संख्या 120 रहेगी। वहीं भाषा के परीक्षा में 100 सवाल होंगे, जो क्वालिफाइंग होगा। वाणिज्य सब्जेक्ट्स वालों को Option विषय चुनने का मौका मिलेगा। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का नियम है। आयु सीमा की गणना की तारीख एक अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।

Bihar Shikshak Bharti में अपीयरिंग होंगे शामिल

Bihar Shikshak Bharti के लिए निर्धारित अर्हता के मुताबिक वैसे अपेयरिंग कैंडिडेट्स जो सीटेट, STET या बीटेक पास हैं पर डीएलएड या बीएड परीक्षा किन्ही वजहों से नहीं हो सकी है, उन्हें भी एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। ऐसे उम्मीदवार 31 August 2023 तक बीएड Exam में शामिल होते हैं तो अवसर दिया जाएगा। विशेष रूप से सत्र 2021-23 के वैसे उम्मीदवार जो सीटेट उत्तीर्ण हो गए हैं पर बीएड का सेशन लेट है, वैसे यूनिवर्सिटीज को तय समय से पहले एग्जाम करानी होगी।

बता दें कि आवेदन के समय उम्मीदवारों से सभी तरह के दस्तावेज लिए जाएंगे। लिहाजा आयोग आवेदन संबंधित फॉर्मेट को Portal पर Update करेगा जिससे आवेदन करते दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही तमाम तरह के Documents Upload करने होंगे। इसमें गड़बड़ी करने वाले उम्मीदवारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग 1 से 5 तक की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

Bihar Shikshak Bharti बीएड अपेयरिंग को मिलेगा मौका जाने।

 Bihar सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड के मुताबिक b.ed के ऐसे छात्र जो एसटीईटी, सीटेट या बीटेक क्वालीफाई है लेकिन किन्ही कारणों से डीएलएड या b.ed का परीक्षा नहीं दे सके हैं। उन्हें Exam में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Bihar Shikshak Bharti का दो शिफ्ट में होगा एग्जाम जाने।

बता दे अगर उम्मीदवार की संख्या छह लाख से ज्यादा होती है तो दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। वैसे उम्मीदवार जो नियोजित शिक्षक हैं, वह एग्जाम देना चाहते हैं तो उन्हें भिक्षक की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया है कि शिक्षक बहाली प्रक्रिया को एकेडमिक साल में ही पूरा कर लिया जाएगा। ट्रैक रिकार्ड आयोग का पहले काफी शानदार रहा है, कुछ लोग भ्रामक खबर फैलाने में लगे हुए हैं उन्हें इन बातों पर ध्यान नहीं रखने की अपील दी गई है।

Bihar Shikshak Bharti में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण जानें 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आयोग के सचिव रविभूषण ने जानकारी दी कि वर्ग एक से पांच की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वहीं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में सरकार द्वारा पूर्व नियम के मुताबिक महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार के द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन होगा। 



Post a Comment

0 Comments