Type Here to Get Search Results !

SSC MTS Vacancy 2023 : आवेदन शुरू, जल्द करें Online आवेदन

SSC MTS Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है। जिसमें आप सभी को बताएंगे कि कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के पदों पर BHARTI का NOTIFICATION जारी किया गया है। यह Bharti कुल 1558 पदों पर आयोजित की जा रही है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 JUNE से लेकर 21 JULY 2023 तक ONLINE  आवेदन कर पाएंगे। ONLINE आवेदन विभाग के Official Website के माध्यम से स्वीकार किया जाना है। जो अभ्यार्थी द्वारा खुद से भी Form भरा जा सकता है।


बता दे कि आवेदन से पहले अभ्यार्थी एक बार Official Notification को Download कर ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। और अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें। इसके अलावा इस Bharti की संपूर्ण जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क सहित आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य करें ताकि पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।  


SSC MTS Vacancy 2023 Notification

SSC MTS Bharti 2023 के आवेदन के लिए Notification जारी कर दिया गया है। इस Bharti में कुल पद 1558 रखे गए हैं। जिसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 1198 जबकि हवलदार के लिए 360 पद निर्धारित किया गया है। जानकारी हो कि इसके लिए Notification 30 June से पहले ही जारी कर दिया गया था।  अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार Notification को अवश्य पढ़ ले फिर आवेदन करेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 July 2023 रखी गई है। पता हो कि आवेदन समाप्ति के बाद Exam तिथि की घोषणा की जाएगी। संभवत सितंबर माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो कंप्यूटर बेस्ड आधारित होगी। उसके बाद Result का घोषणा किया जाएगा। हालांकि जैसे ही Admit Card जारी किया जाएगा। आपको हमारे इस चैनल के द्वारा अपडेट मिल जाएगा।  


Application Fee For SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 के आवेदन के लिए अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। जिसमें से सामान्य, OBC एवं EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक ₹100 जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी एवं एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान Online के माध्यम से ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NET BANKING, UPI आदि के द्वारा किया जा सकता है।

  • Gen/ OBC/ EWS: Rs. 100/–
  • Mode Of Payment: Online/ Offline
  • SC/ ST/ PWD/ ESM: Rs. 0/-

Age Limit For SSC MTS Vacancy 2023

बता दे कि इस Bharti के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल जबकि अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित किया गया है। जो मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS के पदों के लिए होने वाली है। इसके अलावा हवलदार के पदों के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 27 साल रखा गया है।

  • MTS AND Havaldar IN CBN (Department OF Revenue) AGE : 18 To 25 YEAR 
  • Havaldar IN CBIC (Department Of Revenue) AND FEW POSTS Of MTS : 18-27 YEAR 

SSC MTS Bharti 2023 Qualifications


कर्मचारी चयन आयोग(SSC) द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर Bharti के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। यह शैक्षणिक योग्यता 2023 तक अथवा इससे पहले का कंप्लीट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक विज्ञापन को भी पढ़ सकते हैं। 


Selection Process In SSC MTS Havaldar Recruitment 2023


SSC MTS Havaldar Bharti 2023 के आवेदन के पश्चात इस Bharti में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, जो कंप्यूटर बेस्ट आधारित होने वाली है। उसके बाद फिजिकल टेस्ट, फिर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाना है। अधिक जानकारी निम्न है, इसके अलावा आप Official Notification को पढ़ सकते हैं।
  • Written Exam(CBT)
  • ONLY FOR Havaldar POSTS – Physical TEST (PET/ PST)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

SSC MTS Admit Card 2023

मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS एवं हवलदार Bharti परीक्षा के लिए Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले जारी की जाएगी। लेकिन परीक्षा से पहले एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले दिया जाना है। यह परीक्षा September माह में ली जाएगी। हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन परीक्षा तिथि एवं Admit Card जारी होते आप को अपडेट कर दिया जाएगा।  


How TO Apply Online FOR SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS Bharti Online Apply कैसे करें । SSC MTS Bharti Form कैसे भरे आइए जानते हैं-
  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले Vibhag के Official Website पर जाना होगा। 
  • तत्पश्चात Website के Home Page में ही रिक्रूटमेंट सेक्शन पर Click करना है।
  • फिर संबंधित Bharti Post के Link पर Click करना है।
  • वहां Official Notification का भी Link उपलब्ध है। और Apply Online का भी Link मिल जाएगा।
  • सबसे पहले आपको Notification को Download कर अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही Online Apply के बटन पर Click करना है।
  • फिर वहां पर पूछी गई जानकारी को सही प्रकार से भर कर Submit करना है।
  • और Last में आवेदन शुल्क का भुगतान कर दस्तावेज और Photo के साथ साथ सिग्नेचर को स्कैन कर Uploard करना है।
  • फिर आवेदन सफल होते ही उसका Print Out निकाल कर रख लेना है।

Post a Comment

0 Comments