TMBU 1st Merit List 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है जिसमें आप सभी को बताएंगे कि TMBU 1st Merit List 2023 हुआ जारी तिलका मांझी Bhagalpur विश्वविद्यालय (TMBU) में स्नातक Part-1(Ba, Bsc, Bcom) में नामांकन के लिए Online आवेदन शुरू कर दिया गया है। Online आवेदन 23 May 2023 से शुरू कर दिया गया है। और आवेदन की आखिरी तारीख 12 June 2023 रखी गई है। वैसे अभ्यार्थी जो ग्रेजुएशन Part-1 में दाखिला लेना चाहते हैं। वे जल्द से जल्द Portal के माध्यम से आवेदन करें । जिसके लिए आपको हमरे आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके।
TMBU Part 1 Admission 2023 कौन कोन कर सकता है आवेदन जानें
बता दे कि अगर आप साल 2023 में इंटरमीडिएट की कक्षा उत्तीर्ण किए हैं और स्नातक Part-1 में दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए Online के माध्यम से आवेदन करना होगा। जानकारी हो कि इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएट होने के लिए अभ्यर्थियों को 4 साल की अवधि तक स्नातक डिग्री के लिए पढ़ाई करनी होती है। इसके लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम स्नातक में किसी भी संकाय में नामांकन लेना होता है। वो चाहे कला हो या वाणिज्य हो या चाहे विज्ञान संकाय हो।
अभ्यर्थी को किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानकारी लेते हैं कि आखिर स्नातक में दाखिला की क्या प्रक्रिया है और किस प्रकार से नामांकन लेना है।
TMBU UG Part 1 Admission Date 2023
तिलका मांझी Bhagalpur विश्वविद्यालय में स्नातक Part 1 में दाखिला के लिए Online आवेदन 23 May 2023 से जारी है और इसके लिए आवेदन 12 June 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी हो कि आवेदन के पश्चात प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। अभ्यार्थी से निवेदन है कि वे समय-समय पर इस आर्टिकल को चेक करते रहे, जैसे ही नामांकन से जुड़ी कोई भी अपडेट आती है तो सबसे पहले इसी पेज में अपडेट कर दिया जाएगा।
Tilka Manjhi Bhagalpur University UG Part 1 Admission 2023 Application Fee (आवेदन शुल्क)
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातक Part (Ba,Bsc,Bcom) में नामांकन के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए लगभग ₹300 आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। शुल्क का भुगतान Online के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI Etc के द्वारा किया जा सकता है।
Required Documents For Bhagalpur University Part 1 Admission 2023
Bhagalpur विश्वविद्यालय में स्नातक Part 1 में नामांकन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है-
- आवेदक का आधार कार्ड
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Education Qualification For Bihar TMBU Graduation Admission 2023
How To Apply For TMBU Graduation Admission 2023 आवेदन प्रक्रिया
- विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दाखिला के लिए अभ्यार्थियों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप के माध्यम से Online ही आवेदन करना होता है।
- इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले Bhagalpur विश्वविद्यालय के Official Website पर जाना होगा।
- आवेदन से पहले अभ्यर्थी को Portal पर Rigistraion करना होगा। इसके लिए आपको Official Website के Home Page में ही UG Part 1 Admission (Session 2023-27) के Link पर Click करके पूछी जाने वाली जानकारी को भरकर Submit कर देना Rigistraion सक्सेसफुल हो जाएगा।
- इसके बाद प्राप्त User ID एवं Password की सहायता से Portal पर Login हो जाना है।
- तत्पश्चात आवेदन Form में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से भरकर जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड कर देना है और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर Submit कर देना है।
- जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं। आवेदन सफल होते ही उसका Print Out निकाल कर रख लेना है।
