बता दें ऐसे में अगर आप भी ऐसे Kisan हैं जिनके खेत में आग लगने से खेत या खलिहान में रखी फसल खराब हो गया है तो आप आप इस Yojana के तहत अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस Yojana के तहत आवेदन कब और कैसे से करना है इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताई गई है. Bihar फसल क्षतिपूर्ति अनुदान 2023 के लिए Online आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे ऑर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Bihar Fasal Chhati Purti Yojana 2023 बिहार फसल क्षतिपूर्ति अनुदान क्या है ?
बता दे Bihar फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के तहत राज्य के किसानों को उनकी फसल नुकसान के लिए Sarkar द्वारा अनुदान दिया जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज्य में कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि जैसे कारणों से किसानों की फसल खराब हो जाती है। जिससे किसानों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। इस नुकसान को कम करने के लिए इस Yojana के तहत किसानों को फसल नुकसान के लिए Sarkar की ओर से अनुदान दिया जाता है।
लेकिन इस बार आग लगने से खेत और खलिहान में रखी फसल को नुकसान होने पर भी Bihar Sarkar द्वारा अनुदान दिया जाएगा. इस Yojana के तहत किसानों को उनकी फसल का 33% से अधिक नुकसान होने पर अनुदान दिया जाएगा।
Bihar Fasal Chhati योजना से मिलने वाले लाभ
बता दे इस Yojana के तहत Sarkar द्वारा दो अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाते हैं। इस Yojana के तहत कृषि फसल/फसल बोने और वार्षिक रोपण आदि के लिए अनुदान दिया जाता है। इस Yojana के तहत किसानों को Sarkar द्वारा वर्षा आधारित फसल क्षेत्र के लिए रुपये 8,500/- प्रति हेक्टेयर दिया जाता है। तथा इस Yojana के तहत सुनिश्चित सिंचाई वाले फसल क्षेत्र के लिए रू. 17,000/- प्रति हेक्टेयर दिया जाता है।
Bihar Fasal Chhati Yojana की लाभ लेने के लिए पात्रता
- इस Yojana के लाभ Bihar के किसानों को दी जाएगी।
- इस Yojana का लाभ उन किसानों को दी जाएगी जिनकी आग लगने से खेत और खलिहान में रखी फसल ख़राब हुआ है।
- इस Yojana का लाभ केवल प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को दिया जाएगा।
- इसके लाभ लेने के लिए किसानों के Pass Kisan Rigistraion होना आवश्यक है।
Bihar Fasal Chhati Purti Yojana 2023 बिहार फसल क्षतिपूर्ति अनुदान आवेदन दस्तावेज
- किसान पंजीकरण संख्या
- फसल छति होने का शाक्ष्य
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि
