Bank Se Personal Loan Kaise Le : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है। जिसमें आप सभी को बताएंगे कि कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के Pass जाते है, जो इस समय में हमारी मदद कर सके। ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप BANK SE PERSONAL LOAN KAISE LE सकते है। जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है। बता दे कि आज के आधुनिक दौर में आपने ऐसे कई Advertisement देखनें को मिलते है। जो बहुत ही कम Interest Rate पर Personal अर्थात व्यक्तिगत Loan उपलब्ध कराते है। Loan Kaise Le, इससे संबधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही Personal Loan लेने पर ब्याज दर, पात्रता और Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। जिसके लिए आप सभी को हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके और आप Personal Loan के लिए आवेदन कर सकें।
What IS Personal LOAN - पर्सनल लोन क्या है ?
बता दे कि Bank और विभिन्न प्रकार की वित्तीय संस्थानों द्वारा लोगो का धन जमा करनें के साथ ही अनेक प्रयोजनों को पूरा करनें के लिए ऋण के रूप में धनराशि दी जाती है। Personal या व्यक्तिगत ऋण भी इन्ही में से एक है। हालाकि Personal Loan लेने के कोई खास कारण होना आवश्यक नही है। दर असल आप यह व्यक्तिगत ऋण अपनें जीवन की किसी आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति के लिए ले सकते है।
और सबसे खास बात यह है, कि इस प्रकार के अंतर्गत मिलने वाली DHANRASHI को आप स्वेच्छा से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर सकते है। जबकि PERSONAL LOAN को छोड़कर अन्य किसी भी ऋण में ऐसा नही होता है, उनके LOAN जिस उद्देश्य के लिए लिया जाता है, वह उन्हें अनिवार्य रूप से पूरा करना होता है। PERSONAL LOAN के अंतर्गत प्राप्त PAISE का प्रयोग आप अपने गृह निर्माण, शादी, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू उपकरणों की खरीद तथा चिकित्सा आदि के लिए कर सकते है।
Documents Required for Personal Loan - पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Bank से Personal Loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज को जमा करना होता है। जो इस प्रकार से है -
- पहचान का प्रमाण ( Aadhar Card , Pasport, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- निवास का प्रमाण (Aadhar Card, Pasport, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट)
- आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Personal LOAN TERMS Eligibility - पर्सनल लोन हेतु पात्रता
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- Personal Loan लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल के मध्य होनी चाहिए।
- अगर आप किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी करते है, तो आपका मासिक वेतन 15 हजार से कम नहीं होना चाहिए।
- यदि आप एक बिजनेसमैन है, तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार प्रतिमाह से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के PASS कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
Bank Se Personal Loan हेतु क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- Photo पहचान पत्र – Voter ID / pasport / ड्राईविंग लाइसेंस / Aadhar Card की Photo Copy।
- निवास का प्रमाण – Ration Card/ Bijli Bill/निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण – अंतिम 6 महीने की आपके Bank विवरण की Copy
- रोजगार प्रमाण पत्र – एक साल के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
- फ़ोन नम्बर
Bank Se personal Loan Kaise Le – पर्सनल लोन लेने का तरीका
Personal Loan Offline Application Process - पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सम्बंधित ब्रांच में VIGIT कर शाखा प्रबंधक से LOAN लेने के सम्बन्ध में बात करनी होगी।
- BRANCH मेनेजर द्वारा आपके रोजगार, निवास, मासिक आय और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।
- BRANCH मेनेजर के सहमत होने पर वह आपको LOAN लेने हेतु एक APPLICATION FORM देंगे।
- इस LOAN APPLICATION FORM को भरनें के पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न कर BANK में जमा करना होगा।
- इसके पश्चात BANK कर्मचारियों द्वारा आपके निवास, आय और दस्तावेजों का VERIFICATION किया जायेगा।
- VERIFICATION के दौरान आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेज सही पाए जानें पर वह अपनी REPORT BANK मेनेजर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
- इसके पश्चात Bank मैनेजर द्वारा आपकी LOAN फाइल को ऋण देने के लिए अप्रूव कर आपके BANK ACCOUNT में LOAN की धनराशि TRANSFER कर दी जाएगी।
Personal Loan Online Application Process - पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ICICI Bank की Official Website पर आना होगा।
- अब आपके सामने Home Page Open होगा, यहा आपको Apply Online सेक्शन में Personal Loan पर Click करना होगा।
- अब आपके सामने एक नई विंडो OPEN होगी, जिसमें SAVINGS ACCOUNTS, HOME LOAN, PERSONAL LOAN, CAR LOAN आदि कई OPTION शो होंगे | इन OPTION में आपको PERSONAL LOAN पर CLICK करना होगा।
- अब एक नया Page Open होगा, यदि आप Bank के पहले से कस्टमर है, तो आप Net Banking, Credit Card, Debit Card, Loan Account में से किसी एक Option को सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते है । यदि आप Bank के ग्राहक नहीं है, तो आपको Skip Continue as Guest पर Click करना होगा।
- अब आपके सामने Application Form Open होगा, यहाँ आपको पूछी गई जानकारियों से सम्बंधित विवरण दर्ज करनें के पश्चात Documents Upload करना होगा।
- Loan अप्रूव हो जाने पर Loan की धनराशि आपके Bank Account में Cridit कर दी जाएगी। नए कस्टमर के मामले में Loan की धनराशि उस Bank Account में Transfer की जाएगी, जिसका विवरण आपने आवेदन Form में दिया है।
